गाजियाबाद में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से 3 की मौत, सात को बाहर निकाला
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। लोनी थाने की रूपनगर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान भरभराकर नीचे गिर गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोगों को बाहर निकाला गया है। मलबे में कई और लोगों के दबे होने की सूचना है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
पार्किंग में लगी थी आग
इससे पहले शुक्रवार सुबह लोनी के अंकुर विहार में एक आवासीय अपार्टमेंट की भूतल की पार्किंग में आग लग गई थी, जो बाद में पहली मंजिल के फ्लैट तक फैल गई। इस घटना में 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों को महिला और उनके पति बेहोश हालत में फ्लैट के अंदर मिले थे। आग के धुएं के कारण दम घुटने से महिला की मौत हो गई। घटना में पार्किंग में खड़े 12 दोपहिया और 4 चार पहिया वाहन भी जल कर खाक हो गए, जबकि महिलाओं और बच्चों सहित 58 लोगों को बचाया गया।