आधा दर्जन बड़ी IT कंपनियों की बिहार में दिलचस्पी, निवेश करने को तैयार

पटना। आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियां जो बिग फोर में शामिल हैं, अब बिहार में निवेश की तैयारी में है। सुपर एस ग्लोबल और टाइगर ऐनलाटिक्स का मामला तय होने के बाद अन्य कंपनियों की बात आगे बढ़ी है।

अधिकतर आईटी कंपनियों की रूचि पटना में

उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आईटी क्षेत्र की जो कंपनियां बिहार आने की बात कर रही हैं, उनमें से अधिकतर की रूचि पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में है। उनका कहना है कि हमारे लिए इको सिस्टम का विशेष महत्व है।

उनके साथ दूसरे शहरों में काम कर रहे प्रोफेशनल पटना की जगह दूसरे जगह जाने में हिचकेंगे इसलिए अपने निवेश के लिए वह ऐसी जगह को चुनेंगे, जहां आईटी प्रोफेशनल के लिए इको सिस्टम हो।

वैसे सुपर एस ग्लोबल को उद्योग विभाग ने काम करने के लिए मुजफ्फरपुर में जगह उपलब्ध कराई है। टाइगर एनेलाटिक्स की रूचि पटना में है।

आईटी कंपनियों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी

उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने आईटी इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया हुआ है कि अगर वे यहां अपना काम आरंभ करते हैं तो उन्हें सरकार जगह भी उपलब्ध कराएगी।

इंडस्ट्रियल एरिया में आईटी कंपनियों के लिए जगह की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त प्लग एंड प्ले सिस्टम के तहत उपलब्ध कराए जा रहे शेड भी आईटी कंपनियों को उनके काम-काज के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

आईटी के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों की बिहार में विशेष रूचि है। इस क्षेत्र में बिहार में हर तरह के काम हैं और कोई आईटी कंपनी बिहार में रहकर इस काम को नहीं कर रही।

इसके अतिरिक्त बिग फोर के अतिरिक्त अन्य आईटी कंपनियों में काम रहे बिहार के युवाओं की संख्या काफी अधिक है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker