पौड़ी में इस दिन रिलीज होगी गढ़वाली फीचर फिल्म जै मां धारी देवी, निर्देशक देबू रावत ने दी जानकारी

शहर के प्रेक्षागृह में आगामी 24 सितंबर से गढ़वाली फीचर फिल्म जै मां धारी देवी (Jai Ma Dhari Devi) प्रदर्शित होगी। बड़े पर्दे की यह फिल्म दिन में दो बार दिखाई जाएगी।

जिला पंचायत सभागार में फिल्म के निर्माता निर्देशक देबू रावत (Debu Rawat) ने बताया कि फिल्म मां धारी देवी की महिमा, वरदान, आस्था और चमत्कार पर बुनी गई धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक कहानी पर आधारित है।

उत्तराखंड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है फिल्म

फिल्म निर्माता ने बताया कि इससे पहले भी वे कन्यादान, थोकदार जैसी सुपरहिट गढ़वाली फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। निर्माता निर्देशक देबू रावत ने बताया कि उत्तराखंड फिल्म्स प्रोडक्शन (Uttarakhand Films Production) के बैनर तले बनी यह गढ़वाली फिल्म (Garhwali Film) पूर्व में श्रीनगर में भी दिखाई गई जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

राज्य में कम ही धार्मिक फिल्में देखने को मिल रही- फिल्म निर्माता देबू रावत

कहा कि राज्य में कम ही धार्मिक फिल्में देखने को मिल रही है। यह देवभूमि है। इसलिए यहां धार्मिक आस्था पर भी फिल्मों को बनाया जाना जरुरी है। इसी को देखते हुए उन्होने जै मां धारी देवी गढ़वाली फिल्म का निर्माण निर्देशन किया।

निर्माता निदेशक देबू रावत ने फिल्म के पोस्टर का भी किया विमोचन

फिल्म में गीत व संगीत लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh Negi) का है। इस दौरान निर्माता निदेशक देबू रावत व लोक गायक अनिल बिष्ट ने फिल्म के पोस्टर को भी विमोचन किया। इस मौके पर अभिनेता गौरव गैरोला, अरुण हिमेश भी मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker