कंगना रनौत ने ट्वीटकर एक्ट्रेस आलिया पर इनडायरेक्ट बोला हमला, जानिए…
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर आलिया भट्ट पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया है कि उन्हें यह नहीं पता था कि 2013 में भारत के राष्ट्रपति कौन थे. उल्लेखनीय है कि आलिया को तब बड़े पैमाने पर ट्रोल किया गया था और उनकी बुद्धिमानी पर सवाल उठे थे. आलिया ने कॉफी विद करण शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान भारत के राष्ट्रपति के रूप में पृथ्वीराज चौहान नाम लिया था. जबकि उस समय प्रणब मुखर्जी देश के राष्ट्रपति थे. यह बात आज फिर तब निकलकर आई जब ट्विटर पर एक यूजर ने कंगना का वह कमेंट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने हाल में कहा था कि 2014 से पहले हमें राष्ट्रपतियों के नाम भी नहीं पता थे.
कंगना का इशारा
सब जानते हैं कि कंगना का इशारा किस तरफ था. कंगना के इस बयान को ट्विटर पर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि बेशक! हम उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं? वह लगातार अपने अज्ञान की वजह से चर्चा में रही हैं. कंगना ने यूजर की बात को आगे बढ़ाते हुए ट्वीट पर कमेंट किया. कंगना ने लिखा कि मैडम, यह एक पॉप कल्चर शॉक था, जब सबसे लोकप्रिय टीवी शो में एक चर्चित एक्ट्रेस ने कहा था कि पृथ्वीराज चौहान हमारे राष्ट्रपति हैं. कंगना ने यूजर से आगे कहा कि मालूम नहीं आपकी याददाश्त कमजोर है या सामान्य ज्ञान, क्योंकि कॉफी विद करण में हुई उस मूर्खतापूर्ण बात को कोई कभी नहीं भूल सकता.
आने वाली फिल्में
कंगना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, अक्सर आलिया और करण जौहर पर निशाने साधती हैं. हालांकि इस साल राष्ट्रीय अवार्ड की घोषणा पर जब आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का आवार्ड मिला तो कंगना ने कुछ नहीं कहा. जबकि वह भी इस रेस में शामिल थीं. कुछ समय पहले कंगना ने आलिया और उनके पति रणबीर कपूर को लेकर इंस्टाग्राम पर कई चौंकाने वाली बातें अप्रत्यक्ष रूप से कही थीं. करियर में कंगना आगे बढ़ रही हैं और जल्द ही फिल्म तेजस में दिखाई देंगी. उनके निर्देशन में बनी इमरजेंसी भी रिलीज को तैयार है. फिल्म वह देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी. इसके अलावा कंगना की झोली में चंद्रमुखी 2 और नटी बिनोदिनी की बायोपिक भी है.