छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में IED धमाका , हादसे में CRPF का एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (improvised explosive device, IED) लगाया था। जिसके कारण विस्फोट होने से बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।

न्यूज एजेंसी PTI से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कमरगुड़ा पुलिस शिविर के पास हुई, जब CRPF की 231वीं बटालियन का एक दस्ता तलाशी अभियान पर निकला था।

उन्होंने बताया कि सुकमा-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर शिविर से लगभग एक किलोमीटर दूर IED विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप सहायक उप-निरीक्षक सागर सिंह तोमर के पैर में मामूली चोटें आईं।

अधिकारी ने कहा कि जवान को शिविर में प्राथमिक उपचार दिया गया और उसे दंतेवाड़ा के एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है।

यह विस्फोट रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अरनपुर (दंतेवाड़ा)-जगरगुंडा (सुकमा) सड़क पर हुआ, जिसका निर्माण हाल ही में पूरा हुआ था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker