MP: नशे के लिए पैसा नहीं देने पर बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत
मध्य प्रदेश में एक बेटा अपनी मां का हत्यारा बन गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने नशे के लिए अपनी मां से पैसे मांगे। जब मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया तब आरोपी उन्हें बेरहमी से पीटने लगा। घायल होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका की पहचान गनेशिया बाई के रूप में हुई है। यह शहडोल जिले की घटना है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्योहारी थाने के बसही गांव में नशे के लिए पैसा न देने पर मनसुख ने अपनी सगी मां गनेशिया बाई के साथ मारपीट की जिससे गनेशिया की ब्योहारी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मामला दर्ज कर मनसुख को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है।