itel भारत में itel 23 स्मार्टफोन का प्लस मॉडल जल्द होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स

इस साल जून में itel ने अपने स्मार्टफोन itel 23 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8,799 रुपयेसे शुरू होती है। फिलहाल कंपनी भारत में इसके प्लस मॉडल को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस डिवाइस को अफ्रीकी बाजार में लॉन्च किया था।

फिलहाल एक टिपस्टर ने एक्स पोस्ट के माध्यम से बताया कि itel S23+ 15,000 रुपये से कम कीमत में आएगा । इतना ही नहीं यह पहला ऐसा फोन होगा, जिसे 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। आइय़े इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

itel S23+ की कीमत

फिलहाल भारत में इसकी कीमतों की कोई जानकारी नहीं है, मगर अफ्रीका में, itel S23+ की कीमत लगभग 112 यूरो यानी लगभग 9,965 रुपये है। यह डिवाइस दो रंग ऑप्शन- लेक सियान और एलिमेंटल ब्लू में आता है।

itel S23+के संभावित स्पेसिफिकेशंस

  • itel S23 प्लस में कंपनी कर्व्ड बेजल के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले पेश कर सकती है, जिसमें 500 निट्स ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिल सकता है।
  • यह डिवाइस अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा के साथ आने वाला पहला itel स्मार्टफोन भी हो सकता है।
  • itel S23+ में आपको यूनिसोक T616 चिपसेट मिल सकता है, जिसमें 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.0 स्टोरेज भी मिल सकता है।
  • बैटरी की बात करे तो इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • itel S23 प्लस में पीछे की तरफ 50MP का मुख्य कैमरा, एक सहायक कैमरा और एक एलईडी फ्लैश मिल सकती है। सेल्फी की बात करें तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
  • इस डिवाइस में एक डायनामिक बार फीचर हो सकता है, जो आईफोन पर उपलब्ध डायनामिक आइलैंड नोटिफिकेशन फीचर की तरह काम करता है।
  • बता दें कि यह फीचर नोटिफिकेशन के अलावा रिमाइंडर और बैटरी स्टेटस भी दिखाता है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker