सीएम योगी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को बताया युगांतरकारी कदम

  • अपने एक्स अकाउंट पर मातृशक्ति को दी बधाई, कहा- ये पीएम का कालजयी निर्णय-

लखनऊ, नए संसद भवन का पहला ही दिन देश की मातृशक्ति को समर्पित रहा। लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे युगांतरकारी कदम बताया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि भारत का महान लोकतंत्र आज सच्चे अर्थों में गौरवभूषित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज लोक सभा में प्रस्तुत किया गया ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम है।

मुख्यमंत्री ने इसके लिए समूची मातृशक्ति को हार्दिक बधाई देते हुए लिखा है कि देश की आधी आबादी को उनका हक देने तथा भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूत व सहभागी बनाने वाला यह कालजयी निर्णय ‘विकसित भारत’ के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगा। सीएम योगी ने अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker