कनाडा के पीएम ट्रूडो के आरोपो पर अमेरिका ने जताई चिंता, पढ़ें पूरी खबर…

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत सरकार पर लगाए गए आरोपों पर अमेरिका ने गहराई से चिंता जताई है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा, “हम प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में चिंतित हैं।”

एड्रिएन वॉटसन ने कहा, “हम अपने कनाडाई साझेदारों के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि कनाडा की जांच आगे बढ़े और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।” पीएम ट्रूडो ने सोमवार को कनाडाई संसद में बोलते हुए कहा कि ऐसे विश्वसनीय आरोप हैं कि भारत सरकार का खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंध हो सकता है।

ट्रूडो ने बाइडेन और सुनक के साथ भी उठाया था मुद्दा

इसके साथ ही कनाडा सरकार ने शीर्ष भारतीय राजनयिक को देश से निष्कासित कर दिया। निज्जर भारतीय एजेंसियों की लिस्ट में मोस्ट वॉटेंड की लिस्ट में शामिल था। वहीं, ट्रूडो ने कथित तौर पर इस मामले को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के साथ भी उठाया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker