नदीं में फंसी हरिद्वार आ रही मैत्री बस, पुलिस और SDRF ने 53 लोगों को बचाया, देंखे वीडियो
हरिद्वार में रात से हो रही बारिश के बीच श्यामपुर क्षेत्र में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस कोटावाली नदी में फंस गई। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने से यात्रियों की सांस अटक गई। बस से उतरकर छह यात्री अपनी जान बचाने के लिए पुल के पिलर पर चढ़ गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पिलर पर चढ़े यात्रियों समेत बस में सवार यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया। बस में 53 लोग सवार थे।
बस नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही थी। यात्री मुख्यतः नेपाल मूल के निवासी हैं। अचानक मार्ग पर बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण बस सवारियों के बीच नदी में फंस गई। सूचना पर पहुंचे श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि सभी यात्रियों को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसकी वजह से बस फंस गई।
हरिद्वार-बिजनौर जिले के बॉर्डर पर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नेपाल से हरिद्वार आ रही मैत्री बस सेवा की बस पानी में फंस गई। बस में 53 यात्री सवार थे जिन्हें बचा लिया गया है। श्यामपुर थाना इंचार्ज विनोद थपलियाल ने बताया, ‘बस के फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों का बचाया। एसडीआरएफ टीम बस को बाहर निकालेगी।’