एशिया कप की हार के बाद Pak को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकता है तेज गेंदबाज

पाकिस्तान का एशिया कप 2023 का फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो चुका है। सुपर-4 राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में बाबर आजम एंड कंपनी को श्रीलंका के हाथों रोमांचक मैच में 2 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह पर वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैचों से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस बात की जानकारी खुद कप्तान बाबर आजम ने दी है।

नसीम शाह की फिटनेस बनी समस्या

श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नसीम शाह और हैरिस रऊफ की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि रऊफ काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन नसीम शाह की फिटनेस पर बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा, “मैं आपको बात में बताऊंगा… इस समय अपना प्लान बी नहीं बताना चाहता हूं। हालांकि, हैरिस रऊफ की स्थिति ज्यादा खराब नहीं है। उनको थोड़ा बहुत सिर्फ साइड स्ट्रेन है, लेकिन वह वर्ल्ड कप से पहले रिकवर हो जाएंगे।”

नसीम शाह की फिटनेस पर बात करते हुए बाबर ने कहा, “नसीम शाह ने कुछ मैच मिस किए हैं, मुझे नहीं पता है कि उनको रिकवर होने में कितना समय लगेगा, लेकिन मेरे हिसाब से नसीम शाह वर्ल्ड कप के बाद के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। देखते हैं क्या होता है।”

कंधे की चोट से परेशान नसीम

नसीम शाह को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कंधे में चोट लगी थी, जिसके चलते वह उस मैच में बैटिंग करने भी नहीं उतरे थे। इसके साथ ही वह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे। नसीम शाह ने पिछले कुछ समय में पाकिस्तान के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है और वह एशिया कप में भी शानदार लय में दिखाई दिए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker