यूपी के अलीगढ़ में नाले और नहर में मिल रहे शव, तीन दिन में मिली तीन लाशें

अलीगढ़ में नहर और नाले में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। तीसरे दिन आज बुधवार को एक और शव मिला। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी शव बरामद हुए थे। वहीं बुधवार को नहर में शव मिला। इस शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई गै। शव गांव वालों को अतरौली के गांव पिलखुनी की नहर में मिला। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए पूछताछ में जुटी है।

नाले में मिला था दूसरा शव

अलीगढ़ के सासनीगेट थाना क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित माता मंदिर के पास मंगलवार को नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। वह तीन दिन से लापता चल रहा था। सिर पर चोट के निशान मिले है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मोहल्ला भुजपुरा निवासी आरिफ (35) पुत्र शाहबुद्दीन निकिल पॉलिस का काम करता था। परिवार में एक बेटी व पत्नी है। परिजनों के अनुसार वह रविवार की सुबह 11 बजे घर से घूमने निक ला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह राहगीरों की नजर मथुरा रोड स्थित नाले में मिले शव की ओर गई तो शोर मचा दिया। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। 

पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शिनाख्त कराने का प्रयास किया। कुछ ही देर में परिजन आ गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त आरिफ के रूप में कर ली। आरिफ के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत का कारण पानी में डूबना बताया जा रहा है।

पहले शव की नहीं हो सकी शिनाख्त

बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय रहमान में सोमवार को नाले में मिले शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवा दिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष प्रतीत हो रही है। वह मटीले रंग की लोअर व सिलेटी रंग की टीशर्ट पहने हुए था। इंस्पेक्टर सासनीगेट, शिशुपाल शर्मा ने कहा कि मथुरा रोड स्थित नाले में एक युवक का शव मिला था। मृतक नशे का आदी था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker