केरल में निपाह वायरस ने दी दस्तक, दो लोगों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट
निपाह वायरस को लेकर केरल अलर्ट पर है। मंगलवार को पुष्टि हुई कि इस वायरस की वजह से राज्य में दो लोगों की मौत हो गई। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि इस मामले को हमारी सरकार बड़ी गंभीरता से ले रही है। बता दें दोनों मृतक कोझिकोड (Kozhikode) के रहने वाले थे। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि वायरस से संक्रमित लोगों में से एक नौ साल का लड़का था।
कंटेनमेंट जोन घोषित हुए सात ग्राम पंचायत
इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोझिकोड प्रशासन ने सात ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट जोन घोषित करने का मतलब है कि इस ग्राम पंचायतों को लेग एक खास सीमा के बाहर नहीं जा सकते हैं।
कोझिकोड के डीएम ने जारी किए दिशा-निर्देश
एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कोझिकोड जिला कलेक्टर ए गीता ने जानकारी दी कि जिन पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है उनमें अतानचेरी, मारुथोंकारा, तिरुवल्लूर, कुट्टियाडी, कयाक्कोडी, विल्यापल्ली और कविलुम्परा शामिल हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा, पुलिस को इन इलाकों की घेराबंदी करने को कहा गया है। आदेश के मुताबिक, केवल आवश्यक वस्तुएं और मेडिकल स्टोर्स को ही खोलने की अनुमति दी गई है।
दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति
डीएम ने आगे आदेश दिए कि आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। फार्मेसियों और स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कोई समय सीमा नहीं दी गई है। आदेश के मुताबिक, स्थानीय स्व-सरकारी संस्थान और ग्राम कार्यालय न्यूनतम कर्मचारियों के साथ कार्य कर सकते हैं।
कलेक्टर ने आगे कहा कि बैंक, अन्य सरकारी या अर्ध-सरकारी संस्थान, शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी संचालित नहीं होने चाहिए।
डीएम ने आगे बताया,”जनता को ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करना चाहिए और स्थानीय स्व-सरकारी संस्थानों में जाने से बचना चाहिए। कंटेनमेंट जोन के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाली बसें या वाहन प्रभावित क्षेत्रों में नहीं रुकने चाहिए। पोस्ट में कहा गया है कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और जिला परिवहन अधिकारी द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए जाने चाहिए।”
कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में 75 कमरे तैयार किए गए: वीना जॉर्ज
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को कहा है, ”परसों रात को ही स्वास्थ्य विभाग ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और सभी उच्च अधिकारी कोझिकोड गए। प्रोटोकॉल के आधार पर 16 समितियां बनाई गई हैं। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में 75 कमरे तैयार किए गए हैं।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि कोझिकोड जिले के दो केंद्रों और इसके आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।”
मंगलवार को कोझिकोड में पत्रकारों से बात करते हुए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि इस वायरस की जांच से जुड़े पांच सैंपल्स में से तीन का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
महामारी विज्ञानियों की एक टीम पहुंच रही कोझिकोड: स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि मोबाइल लैब स्थापित करने के लिए एनआईवी पुणे की एक टीम आज शाम कोझिकोड पहुंचेगी। एनआईवी पुणे की एक और टीम चमगादड़ों के सर्वेक्षण के लिए पहुंचेगी। चेन्नई से महामारी विज्ञानियों की एक टीम सर्वेक्षण के लिए पहुंच रही है।
वीना जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। इस समय स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता अधिक लोगों को संक्रमित होने से रोकना और मनोवैज्ञानिक सहायता सहित उपचार की व्यवस्था करना है।