चिली-बोलीविया सीमा पर तेज भूकंप के झटके हुए महसूस, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
अमेरिका, रायटर्स। दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में मंगलवार को चिली-बोलिविया सीमा क्षेत्र में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि इस भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है।
जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 104 किमी (64.62 मील) की गहराई पर था। फिलहाल, किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कब्रिस्तान में बदल गया मोरक्को शहर
अफ्रीकी देश मोरक्को में विनाशकारी भूकंप ने अब तक 2800 से अधिक जिंदगियां छिन ली हैं। मोरक्को में अब भी राहत और बचाव अभियान जारी है और कई देशों ने इस देश को मदद पहुंचाई है।
स्पेन, कतर, ब्रिटेन, इजरायल और यूएई की सहभागिता वाले अभियान में दूरदराज के इलाकों में बचाव दल पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार रात आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,862 हो गई है, जबकि 2,562 लोग घायल हैं।