राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को  जन्माष्टमी की दी बधाई

पूरे देश में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए भक्त सुबह से ही लाइनों में लगे हुए हैं। कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से लेकर देशभर के इस्कॉन मंदिरों में ठाकुर जी की मंगला और तुलसी आरती शुरू हो गई है। इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने एक्स पर ट्वीट करके कहा, “मैं सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बधाई देती हूं। जन्माष्टमी का त्योहार हमें भगवान श्रीकृष्ण के गीता के उपदेश को समझने, अमल में लाने और निष्काम कर्म करने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीकृष्ण ने पूरी मानवता को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम जन-कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ें और अपने समाज और राष्ट्र को समृद्ध बनाएं।”

पीएम मोदी ने बधाई दी

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर कहा, “जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन अवसर मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे, यही कामना है। जय श्रीकृष्ण!”

बाजारों में लोग भगवान कृष्ण और राधा के श्रंगार से संबंधित सामानों की जमकर खरीददारी कर रहे है।

मथुरा पहुंचे लाखों भक्त

गुरुवार रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा स्थित भागवत के मंदिर में दूध-दही से अभिषेक होगा। इस पल को आंखों से निहारने के लिए लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचने लगे हैं। बुधवार को दोपहर बाद जन्मस्थान के आसपास की सड़कों पर केवल आस्थावान ही दिखाई दिए। दस लाख के आसपास श्रद्धालु देर रात तक धर्म नगरी में पहुंच चुके थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker