दोस्तों के साथ घूमने का बना रहे है प्लान, तो इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर…
दोस्तों के साथ घूमने का अपना ही मजा है। ये मौका तब और भी मजेदार हो जाता है जब मौका खास हो. इसके लिए फ्रेंडशिप डे 2023 से बेहतर दिन क्या हो सकता है। इस बार यह खास दिन 6 अगस्त को पड़ रहा है।
ऐसे में फ्रेंडशिप डे को मजेदार और यादगार बनाने के लिए आप 5 सबसे खास जगहों पर जा सकते हैं।
चेरापूंजी, मेघालय
अगर आप दोस्तों के साथ खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो यह जगह परफेक्ट है। यहां आप मावकडोक डिम्पेप वैली, थांगखारंग पार्क, द इको पार्क, सेवन सिस्टर्स फॉल्स, मावसिनराम रिजर्व फॉरेस्ट में हर पल को यादगार बना सकते हैं। आप गुफाओं के बीच रोमांच और जिपलाइनिंग का आनंद ले सकते हैं।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
फ्रेंडशिप डे पर घूमने के लिए ऋषिकेश भी एक बेहतरीन जगह है। यह दिल्ली के भी करीब है और अगस्त में घूमने लायक है। यहां आकर आप रिवर राफ्टिंग के साथ-साथ दोस्तों के साथ ट्रैकिंग और हाइकिंग का मजा भी ले सकते हैं। ऋषिकुंड, बीटल्स आश्रम, त्रिवेणी घाट और लक्ष्मण झूला जैसी अद्भुत जगहों की यात्रा आपके मन को मनोरंजन से भर सकती है।
गोवा
अगर घूमने की बात हो तो गोवा का नाम जरूर आता है। बजट फ्रेंडली इस डेस्टिनेशन को दोस्तों के साथ खास बना सकते हैं। ऑफ सीजन होने के कारण आप यहां बेहद सस्ते में घूम सकते हैं। दोस्तों के साथ समुद्र तट का आनंद ले सकते हैं। चोराओ द्वीप पर आप स्कूबा डाइविंग, पैराग्लाइडिंग और साइक्लिंग का आनंद ले सकते हैं।
एबट माउंट, उत्तराखंड
आपने मसूरी, अल्मोडा या नैनीताल के बारे में तो खूब सुना होगा. हो सकता है कि आप कभी न कभी वहां गए हों, लेकिन क्या आपने उत्तराखंड की असली खूबसूरती देखी है, जो एबट माउंट में स्थित है। ये जगह बेहद खूबसूरत है. उत्तराखंड की सबसे लंबी, सबसे ऊंची और चौड़ी पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित एबट माउंट दोस्तों के साथ आपकी यात्रा को अद्भुत बना देगा।
लेह लद्दाख
अगर आपको और आपके दोस्तों को बाइक चलाना पसंद है तो आप लेह लद्दाख में इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने ग्रुप के साथ पैंगोंग त्सो, हेमिस नेशनल पार्क, लेह पैलेस, खारदुंग ला पास की सैर कर सकते हैं। अगर आप रोमांच के शौकीन हैं तो ट्रैकिंग, तीरंदाजी, कैमल सफारी, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग और माउंटेन बाइकिंग आपका इंतजार कर रहे हैं।