भारत में सबसे ज्यादा खाया जाता है ये फल
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – संसार में सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब 1 – डक हॉक संसार का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी है. वह 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.
सवाल 2 – किस देश के लोग बर्फ के घरों में रहते है?
जवाब 2 – उत्तर ध्रुव क्षेत्र के लोग बर्फ के घरों में रहते है.
सवाल 3 – भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब 3 – भारत में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला फल केला है.
सवाल 4 – कौन सा जानवर आपका चेहरा देखकर आपकी तकलीफ या फिर खुशी का अंदाजा लगा लेता है?
जवाब 4 – कुत्ता आपका चेहरा देखकर आपकी तकलीफ या फिर खुशी का अंदाजा लगा लेता है.
सवाल 5 – सबसे ज्यादा लोहा किस सब्जी में पाया जाता है?
जवाब 5 – सबसे ज्यादा लोहा किस मेथी में पाया जाता है.
सवाल 6 – दुनिया का सबसे पहला मोबाइल किस कंपनी ने बनाया था?
जवाब 6 – दुनिया का सबसे पहला मोबाइल मोटोरोला कंपनी ने बनाया था.
सवाल 7 – किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब 7 – शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
सवाल 8: हाथी गुफा किस राज्य में स्थित है?
जवाब 8: हाथी गुफा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है.
सवाल 9: किस जीव का 2 दिल और 9 दिमाग होता है?
जवाब 9: ऑक्टोपस के 2 दिल और 9 दिमाग होते हैं.
सवाल 10 – एशिया कप में कितनी बार भिड़े हैं भारत पाकिस्तान?
जवाब 10 – अब तब भारत-पाकिस्तान एशिया कप वनडे फॉर्मेट में 13 बार भिड़े हैं.