पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, इतने रुपये प्रति लीटर का हुआ इजाफा

 महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान की आयाम को एक बार फिर अपना सिर पकड़ने को मजबूर हो गई। दरअसल, स्थानीय समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 14.91 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत में 18.44 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

पाकिस्तान वित्त मंत्रालय ने आधी रात के बाद सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “पेट्रोल की कीमत अब 305.36 रुपये प्रति लीटर और एचएसडी 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है। केरोसिन या हल्के डीजल तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्या हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमत?

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 290.45 रुपये लीटर से बढ़कर 305.36 रुपये लीटर हो गई है। इसके अलावा, 293.40 रुपये लीटर की कीमत पर बिक रहे डीजल की कीमत 18.44 रुपये का इजाफे के साथ 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गई। गौरतलब है कि पहली बार पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत 300 रुपये के पार हुई है।

पाकिस्तानी रुपये में लगातार हो रही गिरावट

इससे पहले 15 अगस्त को भी इनके कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी गई थी और उसके बाद एक बार फिर दामों को बढ़ाया गया है। अंतरबैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को 1.09 रुपये की गिरावट जारी रही। वर्तमान में एक डॉलर कीमत 306 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है।

तेजी से बढ़ी रही मुद्रास्फीति

वहीं, कार्यवाहक व्यवस्था लागू होने के बाद से रुपये में 4.6 फीसदी की गिरावट आई है। अगस्त तक रुपये में 6.2 फीसदी की गिरावट आई है। इस बीच, स्थानीय समाचार पत्र डॉन ने हाल ही में रिपोर्ट दी है कि 17 अगस्त तक पाकिस्तान की मुद्रास्फीति साल-दर-साल के आधार पर 27.57 प्रतिशत बढ़ी है, जिसका मुख्य कारण पेट्रोलियम की कीमतों में हुई वृद्धि है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker