काला सागर समझौते में रूस हो सकता हैं शामिल, UN महासचिव ने किया आग्रह
पिछले डेढ़ सालों से रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। कुछ दिनों पहले रूस ने कहा था कि वह काला सागर में अपने बंदरगाहों के जरिए यूक्रेनी अनाज को सुरक्षित ले जाने की इजाजत नहीं देगा। इसका मतलब यह था कि रूस काला सागर अनाज समझौते से बाहर आ चुका है।
यूएन ने रूस से काला सागर समझौते में शामिल होने का किया आग्रह
गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से काला सागर समझौते में एक बार फिर से शामिल होना का आग्रह किया। वहीं, उन्होंने काला सागर समझौते से फिर से जुड़ने के लिए एक एक प्रस्ताव भी भेजा है।
काला सागर अनाज समझौते का उद्देश्य वैश्विक खाद्द संकट से निपटना था। एक रूसी राजनयिक ने जानकारी दी कि लावरोव को लिखे एंटोनियो गुटेरेस के पत्र में “कोई नई बात नहीं है पत्र में संयुक्त राष्ट्र के पिछले विचारों का सार है।
पुतिन और एर्दोगन के बीच होगी बैठक
बता दें कि कुछ दिनों बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके तुर्की समकक्ष तैय्यप एर्दोगन के बीच बैठक होने वाली है। दोनों नेताओं के बीच सोमवार को बातचीत होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इन दो नेताओं के बीच काला सागर अनाज निर्यात पर चर्चा होगी।
एंटोनियो गुटेरेस का पत्र रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके तुर्की समकक्ष तैय्यप एर्दोगन के बीच बैठक से पहले आया है। दो तुर्की सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि यह जोड़ी सोमवार को मिलेगी और मुख्य रूप से काला सागर अनाज निर्यात पर चर्चा करेगी।