रेलवे में निकली नौकरियां, तुरंत करें अप्लाई
रेलवे भर्ती सेल, मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य कैंडिडेट्स आरआरसी सीआर के ऑफिशियल पोर्टल rrccr.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान संगठन में 2409 पदों को भरेगा. इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी और 28 सितंबर, 2023 को समाप्त होगी. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नोटिफिकेशन देखा जा सकता है.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 29 अगस्त 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 28 सितंबर, 2023
पात्रता मापदंड:-
आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उसके पास अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए. कैंडिडेट्स की आयु 29 अगस्त, 2023 को 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन, अधिसूचना के तहत आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स के संबंध में तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है उसमें आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.