लालू यादव ने मायावती पर दी पहली प्रतिक्रिया, नीतीश या खरगे के सवालोन का दिया जवाब
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) मुंबई पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने बुधवार को मीडिया के सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने आईएनडीआईए की 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक से पहले बसपा प्रमुख मायावती को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर पूछे गए मीडिया के सवालों का जवाब अपने ही अंदाज में दिया।
इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन का संयोजक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) या मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) में से किसे बनाया जाएगा, इस सवाल का भी जवाब दिया है।
लालू ने क्या कहा?
मीडिया ने सबसे पहले लालू यादव से सवाल किया कि आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) की बैठक का एजेंडा क्या रहेगा?
इस पर लालू यादव ने जवाब दिया कि आगे की तैयारी करें हम लोग, यही एजेंडा रहेगा। चुनाव नजदीक आ रहा है। तय करना है, सब लोगों को मिल बैठकर।
इसके बाद मीडिया ने सवाल किया कि कन्वेनर कौन रहेगा नीतीश या खरगे?
इस पर लालू यादव ने जवाब दिया कि अब ये कल तय होगा। इसके बाद लालू से सवाल किया गया कि क्या 24 की तैयारी हो गई है? आईएनडीआईए गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) चुनाव लड़ेगा?
इस पर लालू यादव ने कहा- पूरा-पूरा। बीजेपी और मोदी परेशान हैं।
इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आईएनडीआईए गठबंधन रोजगार और अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों पर कोई संकल्प पत्र भी बनाने जा रहा है?
इस सवाल पर लालू ने कहा कि इन सारे मुद्दों पर तैयारी चल रही है। इसके बाद लालू से सवाल किया गया कि बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा है कि वह आईएनडीआईए का साथ नहीं देंगी।
लालू यादव ने मायावती को लेकर पूछे गए इस सवाल पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहां हम लोग बुलाए हैं।