उत्तराखंड: दस निजी वाहनों को परिवहन विभाग की टीम ने किया सीज, जानिए वजह…
टैक्सी के रूप में संचालित हो रहे दस निजी वाहनों को परिवहन विभाग (Transport Department) की टीम ने सीज कर दिया। इनमें पांच कार व पांच दोपहिया शामिल हैं। आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने बताया कि सीज किए गए सभी वाहन बला-बला और रैपिडो ऐप के माध्यम से संचालित हो रहे थे। कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधियों को भी इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है।
बड़ी संख्या में निजी वाहनों का संचालन
आरटीओ (RTO) सुनील शर्मा ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की शर्तों के विपरीत शहर में बड़ी संख्या में निजी वाहनों का संचालन आनलाइन बुकिंग ऐप के माध्यम से यात्रियों के परिवहन में किया जा रहा। इसके साथ ही टैक्सी पर सफेद नंबर प्लेट लगाकर निजी वाहन की तरह उसका संचालन किया जा रहा।
टैक्सी में पंजीकृत वाहन पर पीली नंबर प्लेट अनिवार्य
नियमानुसार, टैक्सी में पंजीकृत वाहन पर पीली नंबर प्लेट होनी चाहिए। आरटीओ ने बताया कि मंगलवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेंद्र विराटिया के निर्देश में अलग-अलग मार्गों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान बला-बला और रैपिडो ऐप के अंतर्गत संचालित हो रहे दस वाहन सीज किए गए। इनका दस-दस हजार रुपये का चालान किया गया है।निजी वाहनों का संचालन कर रही आनलाइन बुकिंग कंपनी को एक-एक लाख रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा गया है।