रुद्रप्रयाग में मलबा आने से 16 मोटर मार्ग बाधित, 100 से ज्यादा गांवों से टूटा संपर्क…
रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में 16 मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं, जिससे 100 से अधिक गांव का संपर्क कटा हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भारी बारिश के कारण 16 मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं। जिसमें नगरासू-डांडाखाल-धनपुर मोटर मार्ग किमी एक में मार्ग का 20 मीटर भाग पूर्णतया वासआउट हो गया है, जिस कारण मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया बंद हो गया है।
मार्ग के कल तक बहाल होने के संभावना
मार्ग के 30 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है। छेनागाड़-बक्सीर मोटर मार्ग के किमी 01, 03, 05 व 11 में दीवार क्षतिग्रस्त, भूधंसाव व मार्ग वासआउट होने से यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है जिसके 30 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है। रतनपुर बैंड से अंदरिया खेड़ा घेंघड़खाल मोटर मार्ग के किमी 04 में मलबा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
यातायात पूरी तरह बंद
विजयनगर-तैला मोटर मार्ग के किमी 01 में मलबा बोल्डर एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया अवरुद्ध हो गया है जिसके 30 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है। खिर्सू-खेड़ाखाल कांडई खांकरा मोटर मार्ग के किमी 20 में पुनः मलबा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
मार्ग खोलने के लिए लगाया गया जेसीबी
विजयनगर-पठालीधार डांगी संपर्क मोटर मार्ग उक्त मोटर मार्ग 100 मीटर लंबाई में पूर्ण रूप से वासआउट हो जाने के कारण चौड़ाई शून्य हो गई है। मार्ग के उक्त स्थान पर हिल साइड में आवासीय भवनों के कारण बैक कटिंग किया जाना संभव नही है। कुणजेठी से ब्यूंखी मोटर मार्ग के किमी 02 से 04 के मध्य स्लिप आने के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध है।
उक्त मार्ग को खोलने हेतु जेसीबी द्वारा कार्य किया जा रहा है। मूसाढुंग-पाली मोटर मार्ग के किमी 01 से 02 के मध्य दीवार क्षतिग्रस्त है जिस कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जाबरी से जयकंडी मोटर के किमी 12 पर एचपी बैंड वासआउट हो गया है। क्यार्क बैंड से पोलिंग मोटर मार्ग को खोलने हेतु जेसीबी मशीन कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा है कि उक्त बंद मार्गों को यातायात हेतु सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।