नूंह में बृजमंडल शोभायात्रा शुरू, बाहर से आए इतने लोगों को शामिल होने की मंजूरी

नूंह में हिंदू संगठनों की बृजमंडल शोभायात्रा शुरू हो गई है। इसमें शामिल होने के लिए बाहर से आए 50 यात्रियों को जलाभिषेक करने के लिए मंजूरी दी गई है। जो नल्हड़ मंदिर में 11 बजे होने वाले जलाभिषेक में हिस्सा लेंगे। सभी यात्रियों को पहले पुलिस लाइन में एकत्रित किया गया। जहां से महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव की अगुवाई में नल्हड़ मंदिर के लिए रवाना किया गया। एक गाड़ी और दो मिनी बसों में बैठाकर पुलिस यात्रियों को मंदिर लेकर गई।

नूंह की सीमाएं सील

बृजमंडल शोभायात्रा के ऐलान के बाद रविवार से ही नूंह  जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। किसी को भी जिले में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। यहां तक कि सरकारी कर्मचारियों सहित मीडिया कर्मियों को भी गहन जांच के बाद ही जाने दिया गया। उनके वाहन के नंबरर से लेकर मोबाइल तक रजिस्टर में दर्ज किए गए।

मेवात के लोग मिलजुकर रहते हैं

महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने के लिए जिले से बाहर के 50 लोगों की अनुमति मिली है। स्वामी धर्मदेव ने कहा कि वह नल्हड़, फिरोजपुर झिरका, सिंगार के मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेवात में लोग मिलजुलकर रहते हैं। सभी को अपने धार्मिक कार्यक्रम करने की इजाजत मिलनी चाहिए और ऐसे आयोजनों समय पर होते रहने चाहिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker