हरिद्वार से गंगा जल ले जा रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत, इतने घायल
बिजनौर, बरेली से हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे कांवड़ियों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल हो गए। मृतक कांवड़िया जिला बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव कुंडरा कोठी निवासी महेशपाल है।
घायलों में बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव कुंडरा कोठी व आसपास के गांव के कांवड़िये शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव कुंडरा कोठी व आसपास के गांव के 25-30 कांवड़िए ट्रक में सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहे थे।
शुक्रवार अलसुबह जैसे ही वह हरिद्वार-नैनीताल नेशनल हाइवे 74 पर कोतवाली देहात बाइपास पर पहुंचे, तो उनका ट्रक नियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलट गया। जिसमें सवार गांव कुंडरा कोठी निवासी 40 वर्षीय महेश पाल पुत्र केदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि, विष्णु, टिंकू, राहुल, रेणु देवी, धर्मेंद्र, अजय, अरुण, गोपाल, बब्लू, सागर, मनोज, बाबू , गौरव व विजय आदि घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलो को सीएचसी नगीना व पीएचसी कोतवाली लाया गया। सीएचसी नगीना से बिट्टू पुत्र ओमप्रकाश की हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सूचना पर सीओ नगीना संग्राम सिंह मौके के पर पहुंचे। पुलिस ने अन्य वाहन का इंतजाम कराकर बाकी सभी कांवड़ियों को गन्तव्य की ओर भेज दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।