Realme GT 5 इस दिन होगा लॉन्च, जानिए इसकी खासियत…
नई दिल्ली, Realme GT 5 को 28 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। कंपनी अपकमिंग डिवाइस के प्रोसेसर, रैम और चार्जिंग फीचर को लेकर जानकारियां पहले ही बता चुकी है।
इसी कड़ी में कंपनी ने Realme GT 5 को लॉन्च करने से पहले ही फोन के फर्स्ट लुक से पर्दा हटा दिया है। इसके साथ ही फोन के कुछ नए स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जानकारियां दी हैं।
Realme GT 5 की पहली तस्वीर आई सामने
दरअसल, रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme GT 5 को रियलमी की चीन वेबसाइट पर देखा जा सकता है। फोन का लैंडिग पेज तैयार किया गया है।
इसी के साथ फोन के फर्स्ट लुक को भी देखा जा सकता है। मालूम हो कि Realme GT 5 को Realme GT 3 के सक्सेसर मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी ने Realme GT 3 को इस साल मार्च में ही पेश किया था।
Realme GT 5 किन खूबियों के साथ लाया जा रहा है
- Realme GT 5 को कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लाने जा रही है।
- रियलमी की ओर से Realme GT 5 में 24GB तक रैम दी जा रही है।
- रियलमी का नया स्मार्टफोन 240W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ लाया जा रहा है।
नई जानकारियों के मुताबिक Realme GT 5 स्मार्टफोन के बैक साइड को मिराकल ग्लास से तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को लिक्विड मेटल सिल्वर के एक्सक्लूसिव टेक्सचर के साथ लाया जा रहा है
फोन के बैक और फ्रंट पैनल को कर्व्ड एज के साथ देखा जा सकता है।
Realme GT 5 को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया जा रहा है। फोन को फिलहाल फ्लॉइंग सिल्वर मिरर (Flowing Silver Mirror) कलर ऑप्शन के साथ टीज किया गया है। फोन को pro-XDR डायनैमिक डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा रहा है।