भारत को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में राहुल नहीं, ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग
आगामी 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup) का आगाज हो जाएगा, जो इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. इस महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) 2 सितंबर को मुकाबले से करेगी. इस बीच टीम इंडिया को करारा झटका लगा और केएल राहुल को लेकर बड़ी खबर सामने आई. राहुल शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
राहुल नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मैच!
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में केएल राहुल (KL Rahul) को जगह दी गई. उन पर सभी की नजरें रहेंगी लेकिन कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि वह 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अब भी कुछ परेशानी हो रही है. राहुल को अभी तक आधिकारिक तौर पर पहले मैच से बाहर नहीं किया गया है लेकिन उन्हें छोड़कर सभी का यो-यो टेस्ट हो चुका है.
कौन करेगा विकेटकीपिंग?
अब सवाल ये है कि अगर राहुल पहले मैच में नहीं खेलेंगे तो टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी कौन संभालेंगा. ऐसे में सभी की नजरें ईशान किशन पर टिकी हैं. वह संभावित रूप से खेलने के लिए खुद को तैयार कर रहे होंगे. वनडे सीरीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक जड़ने वाले किशन एशिया कप टीम में दूसरे कीपर हैं. अगर राहुल नहीं खेलते हैं तो विकेटकीपर के तौर पर उनकी जगह पक्की है. सैमसन को बैकअप के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है लेकिन माना जा रहा है कि वह केवल रिजर्व के रूप में यात्रा करेंगे.
एनसीए में बिताया काफी वक्त
बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान राहुल को आईपीएल-2023 के दौरान जांघ में चोट लग गई थी, इसके बाद वह कोई सीरीज नहीं खेल पाए. राहुल का रिहैबिलिटेशन बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में काफी अच्छा चल रहा था. दरअसल, विकेटकीपर ने खुद सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड किए, जो उनकी फिटनेस का संकेत दे रहे हैं. 31 साल के इस खिलाड़ी ने एनसीए में कुछ प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा लिया. हालांकि एनसीए के डॉक्टर और फिजियो उनकी बल्लेबाजी फिटनेस से संतुष्ट हैं, लेकिन वे अब भी अनिश्चित हैं कि वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल पाएंगे या नहीं.
वनडे में जड़ चुके हैं दोहरा शतक
ईशान किशन की बात करें तो वनडे फॉर्मेट में उनका एवरेज 46.26 का है. उन्होंने अभी तक 17 वनडे इंटरनेशनल मैचों में एक दोहरा शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 2 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 78 रन जोड़े हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में 29 मैचों में उन्होंने 4 अर्धशतक लगाते हुए 686 रन बनाए हैं.