डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, शुरुआती कारोबार में इतने पैसे फिसला

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को बड़ी गिरावट हुई और अमेरिका मुद्रा के मुकाबले पिछले तीन दिन की तेजी को समाप्त कर दिया। फॉरेक्स में आज रुपया शुरुआती कारोबार में ही 12 अंक फिसलकर 82.68 पर पहुंच गया।

रुपये में गिरावट का कारण कच्चे तेल की बढ़ती हुई कीमत और डॉलर इंडेक्स का लगातार मजबूत होना है। इस वजह से रुपये पर दबाव देखा जा रहा है।

रुपये में कैसा रहा शुरुआती कारोबार?

इंटरबैंक एक्सचेंज के मुताबिक, घरेलू मुद्रा की शुरुआत कमजोरी के साथ 82.60 पर हुई और यह फिसलकर 82.68अंक पर पहुंच गया और 12 पैसे की गिरावट देखने को मिली।

गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ 82.56 पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा तीन था, जब डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त हुई है।

डॉलर इंडेक्स में मजबूती

दुनिया की छह मुद्राओं के खिलाफ डॉलर की स्थिति बताने वाले डॉलर इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है और यह 0.22 प्रतिशत बढ़कर 104.21 अंक पर बना हुआ है। कच्चे तेल के बेंचमार्क बेंच क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 83.52 प्रति बैरल पर है।

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरवाट का ट्रेंड देखा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स (Sensex) 385.20 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,865.79 अंक और निफ्टी (Nifty) 114.70 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,271.45 अंक में बना हुआ है।

आज बाजार की नजर अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड के चेयरमैन फॉवेल की ओर से दी गई कमेंट्री पर होगी। वे ब्याज दर की चाल को लेकर कोई बयान दे सकते हैं, जिसके कारण बाजार की चाल प्रभावित हो सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker