कैलिफोर्निया के डॉक्टर ने कॉस्मेटिक दवाओं की गलत ब्रांडिंग करने का अपराध किया स्वीकारा
सैन डिएगो, रॉक स्टार के नाम से मशहूर हुए कैलिफोर्निया के एक डॉक्टर ने कॉस्मेटिक दवाओं की गलत ब्रांडिंग करने का अपराध स्वीकार किया है। बता दें कि इस डॉक्टर ने कोरोना महामारी की शुरुआती महीनों में हजारों लोगों का कोविड टेस्ट किया था।
संघीय अभियोजकों के अनुसार, डॉक्टर टीएन टैन वो (Dr. Tien Tan Vo) ने एक याचिका समझौते में अपना अपराध स्वीकार किया है। डॉक्टर ने बताया कि नवंबर 2016 से अक्टूबर 2020 तक उनके इंपीरियल वैली क्लीनिक द्वारा उपयोग किए जाने वाले किसी भी इंजेक्टेबल बॉटलिनियम टॉक्सिन या लिप फिलर्स को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया था।
डॉक्टर वो ने मेक्सिको के मेक्सिकैली में एक ‘मेड स्पा’ से अधिकांश कॉस्मेटिक दवाएं खरीदने की बात स्वीकार की है। ये सभी दवाइयां अमेरिका को बिना सूचित किए तस्करी की जाती थी। वो ने बताया की उसे अस्वीकृत दवाओं की सर्विसेज के लिए 100,767 डॉलर मिलते थे। अपने याचिका समझौते के तहत 47 वर्षीय डॉक्टर पीड़ितों को मुआवजा और 201,534 डॉलर का जुर्माना देने के लिए सहमत हो गए है।
जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टर वो, के दो क्लीनिकों ने महामारी के पहले पांच महीनों के दौरान 27,000 से अधिक टेस्ट किए, जिनमें सकारात्मक दर 25% से 30% के बीच थी।
वो, महामारी के दौरान अक्सर घर पर भोजन वितरित करते और मरीजों की जांच करते थे। वो को गलत ब्रांड वाली दवाएं प्राप्त करने और मेक्सिको से गैर-अनुमोदित दवाओं की तस्करी करने वाले एक साथी का सहायक होने के लिए 16 नवंबर को सजा सुनाई जानी है। हर आरोप में अधिकतम एक वर्ष की जेल की सजा का प्रावधान है।