बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 11 बैंकों में निकली बंपर नौकरियां, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
सरकारी बैंक में नौकरी के लिए तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. ibps ने देश के 11 सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 4451 पदों पर नौकरियां निकाली है. जिसमें प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी की 3049 और स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 1402 भर्तियां है. जिसके लिए आवेदन ibps के पोर्टल ibps.in पर जाकर करना है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 28 अगस्त 2023 है. ibps में पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर चयनित होने के पश्चात् प्रत्येक महीने 36,400 से 64,600 रुपये सैलरी मिलेगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी दिनांक पहले 21 अगस्त थी. जिसके आईबीपीएस ने बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया है.
आयु सीमा:-
आईबीपीएस द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है. हालांकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया:-
आईबीपीएस की इस भर्ती में कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें पास होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया होगी. यह सभी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स की पोस्टिंग होगी.
योग्यता:-
प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए किसी भी स्ट्रीम बैचलर डिग्री होनी चाहिए. जबकि स्पेशलिस्ट ऑफिसर एक कैडर है. इसके अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती होगी. जिसके लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर के अंतर्गत आईटी ऑफिसर पद के लिए आईटी में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए.
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वालों के पास एग्रीकल्चर में डिग्री होनी चाहिए. वहीं राजभाषा अफसर बनने के लिए संबंधित डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए. इसके अतिरिक्त लॉ ऑफिसर पद पर भर्ती होने के लिए एलएलबी पास होना चाहिए तो एचआर/पर्सनल ऑफिसर की नौकरी के लिए एचआर मैनेजमेंट में पीजी डिग्री या डिप्लोमा और मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए एमएमएस/एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीडीबीएम/पीजीपीएम/पीजीडीएम (मार्केटिंग) किया होना चाहिए.
कब होगी लिखित भर्ती परीक्षा:-
ibps की इस भर्ती में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए परीक्षा दिसंबर 2023 और जनवरी में होगी. वहीं बैंक पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती परीक्षा सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा का टेंटटिव शेड्यूल है. इसमें परिवर्तन भी हो सकता है.
किन 11 बैंकों में होगी भर्ती:-
ibps प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती इन 11 सरकारी बैंकों में होगी- बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.