कमल नाथ के गढ़ में सीएम शिवराज का मास्टर स्ट्रोक, छिंदवाड़ा से अलग करके पांर्ढूणा बनेगा नया जिला

भोपाल, मध्य प्रदेश राज्य को एक और जिले की सौगात मिलने जा रही है। अ​ब छिंदवाड़ा की ​पांढूर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी तीन तहसीलों को मिलाकर पांढुर्ना को नया जिला बनाया जाएगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांम सांवली में किया। गुरुवार को मुख्यमंत्री यहां पर श्री हनुमान लोक का भूमि पूजन करने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने ‘श्री महाकाल लोक’ की तर्ज पर विकसित किए जा रहे छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध जाम सांवली हनुमान मंदिर में “श्री हनुमान लोक” का विधि-विधान से भूमिपूजन किया। 26.50 एकड़ में बन रहे ‘श्री हनुमान लोक’ के प्रथम चरण का कार्य 35 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। ‘श्री हनुमान लोक’ की संपूर्ण लागत ₹314 करोड़ आने का अनुमान है।

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘श्री हनुमान लोक’ दिव्य तथा भव्य लोक भारत की आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि राम जी के आशीर्वाद से छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली में हनुमान लोक बनने जा रहा है। मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि महाकाल लोक की तरह ही हनुमान लोक भी करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्‍था का केंद्र बनकर उभरेगा। हनुमान जी का आशीर्वाद सभी प्रदेशवासियों पर बना रहे, यही कामना करता हूं।

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि मैं हनुमान जी के चरणों में प्रणाम करते हुए यही प्रार्थना करता हूं कि सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि आए। सब सुखी हों, सब निरोग हों, सबका मंगल और कल्याण हो।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker