अजित पवार पर सुप्रिया सुले का बड़ा दावा, कहा- पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है…
मुंबई, एनसीपी नेता और सांसद ने गुरुवार को एक अहम बात कही है। उन्होंने कहा कि एनसीपी (NCP) में कोई टूट नहीं। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) एनसीपी के वरिष्ठ नेता। अजित पवार ने बस अगल कदम उठाया है। एनसीपी में कोई टूट नहीं। सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि शरद पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष है और जयंत पटेल महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष हैं।
40 विधायकों के साथ अजित पवार ने तोड़ी थी पार्टी
2 जुलाई को अपने चाचा से अजित पवार ने बगावत कर दी थी और महाराष्ट्र के एकनाथ सिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। चाचा से बगावत करने के बाद उन्होंने दावा किया था एनसीपी के 40 विधायकों का उनके पास समर्थन है। पार्टी को तोड़ने के बाद शरद पवार और सुप्रिया सुले ने कई बार खुले तौर पर अजित पवार पर तंज कसा है। वहीं, पार्टी को तोड़ने के बाद अजित पवार अपने चाचा से चार बार मुलाकात भी कर चुके हैं।
चंद्रयान-3 की सफलता पर सुप्रिया ने इसरो को दी बधाई
चंद्रयान-3 की सफलता पर सुप्रिया सुले ने इसरो को बधाई दी। उन्होंने कहा,”यह इसरो की सफलता है और यह स्पष्ट है। हमारे पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने विज्ञान और इसकी प्रगति के बारे में बात की थी और भारत में एक वैज्ञानिक स्वभाव होना चाहिए। उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि यह सरकार से अधिक इसरो की सफलता है।”
बता दें कि सुप्रिया सुले ने कई बार कहा कि एक परिवार के रूप में हमारे और उनके (अजित पवार) बीच कोई तकरार नहीं है। हमारी विचारधारा भी एक है।