छत्तीसगढ़: नारायणपुर मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता का किया अपहरण
नारायणपुर, ओरछा थाना क्षेत्र के भटबेड़ा के जंगल में सोमवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया। नक्सलियों के प्लाटून नंबर 16 इन्चार्ज मलेश, कमांडर विमला, इंद्रावती एरिया कमेटी के ओरछा कमांडर दीपक एवं अन्य की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बल मौके पर रवाना हुआ था। भटबेड़ा के जंगल में छिपे नक्ससलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बल ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद मौके पर सर्चिंग करने पर एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ। मौके से एक 315 बोर रायफल तथा एक 12 बोर रायफल हथियार बरामद किया गया है। मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है। मारे गए नक्सली की शिनाख्त अभी नहीं हुई है।
बीजापुर में नक्सलियों ने किया भाजपा नेता का अपहरण
बस्तर में बीजापुर जिले के फरसेगढ़ व तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने अपहरण की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देते हुए ग्रामीण रामा पूनेम की मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है। दूसरी घटना में नक्सलियों द्वारा सलवा जुडूम आंदोलन में मारे गए चिन्नाराम गोटा के पुत्र व भाजपा नेता महेश गोटा को रविवार की रात चिकटराज की पहाड़ी से अगवा कर लिया गया है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने घटनाओं की सूचना होने की बात करते हुए बताया कि मामलों की विवेचना की जा रही है। ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।
सादे वेश में थे नक्सली नक्सलियों ने फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच व भाजपा नेता महेश गोटा का रविवार को अपहरण कर लिया। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया है कि सादे कपड़ों में आए दो नक्सलियों ने चिकटराज की पहाड़ी से उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। आदिवासी परंपरा के अनुसार चिकटराज पहाड़ी पर पूजा अनुष्ठान में सम्मिलित होने आसपास के कई गांव के लोग पहुंचे थे। महेश भी गांव के उपसरपंच पाण्डु गोटा, शिक्षक राजाराम जव्वा, पूर्व उपसरपंच रमेश पोंदी, कार्तिक शाह व लोकेश कुमार बारसे के साथ पूजा में सम्मिलित होने गए थे।
उनके साथ गए लोगों के अनुसार महेश अकेले ही पहाड़ी के ऊपर गए थे। देर रात तक उनके वापस नहीं लौटने पर सभी ग्रामीण गांव लौट आए थे। अगवा किए जाने की सूचना मिलते ही महेश की पत्नी व गांव के लोग उन्हें ढूंढने चिकटराज पहाड़ी की ओर गए हैं। महेश के पिता चिन्नाराम गोटा सलवा जुड़ूम आंदोलन के अग्रणी नेता थे। नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी थी। गोटा परिवार नक्सलियों के निशाने पर रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने अपहरण की निंदा करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द महेश गोटा की सुरक्षित वापसी की मांग की है।
रामा पूनेम को गांव से अगवा कर मारा पुलिस के अनुसार तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलुर में नक्सलियों ने 18 अगस्त को ग्रामीण रामा पूनेम को गांव से अगवा कर लिया था। चिन्नागुलेर स्थित सुरक्षा बल के कैंप से करीब चार किमी दूर जंगल में रविवार की रात उनकी हत्या कर दी गई। नक्सलियों के डर से स्वजन या किसी भी ग्रामीण ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है। मृत ग्रामीण का शव भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। यहां बता दें कि चिन्नागुलेर में कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बल का कैंप स्थापित किया गया है। यह घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।