सीएम शिवराज ने ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ के तहत महिला को पहनाई चप्पल, इतने करोड़ रुपये की सौगात
शिवपुरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के पोहरी में ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ के अंतर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर 77 करोड़ रुपये के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने पांच जिलों के तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका पहनाकर साड़ी, पानी की बॉटल और छाता आदि सामग्री का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
इस मौके पर जनता संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि विकास की दौड़ में जो लोग पिछड़ गए हैं। उन सभी को समान अवसर प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। गरीबों के लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबी के खिलाफ महाअभियान चलाया है। वह हर गरीब को 5 किलो राशन नि:शुल्क उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी गरीब को बिना जमीन के नहीं रहने देंगे। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत सभी भूमिहीनों को रहने की जमीन का मालिक बनाया जाएगा।
प्रदेश के बेटे-बेटियों को खुशियों की सौगात देते हुए सीएम ने कहा कि अपने-अपने गांव के स्कूल में जो बेटा-बेटी प्रथम आए हैं उन्हें कल स्कूटी वितरित की जाएगी, ताकि वह उस पर बैठकर कॉलेज जा सकें। इसी के साथ सीएम ने घोषणा की कि पोहरी के बैराड़ में महाविद्यालय आरंभ किया जाएगा, ताकि यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।