चंबा में भूस्खलन से मलबे में दबने से मां-बेटे समेत 4 लोगों की मौत
उत्तराखंड के टिहरी जिले में चंबा में भूस्खलन से आए मलबे में सड़क के किनारे खड़ी एक कार दब गई। कार में चार माह का बच्चा, उसकी मां और बुआ बैठे थे। इन्हें रेस्क्यू करने में छह घंटे लग गए। मलबा हटाकर मिली कार को कटर से काटकर उसमें फंसे मां-बेटे समेत तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन इनकी मौत हो चुकी थी।
वहीं,देर शाम को मलबे में एक युवक का शव भी मिला है। सुमन खंडूरी अपने परिवार को लेकर अपनी ससुराल रानीचौरी के डारगी गांव जा रहा था। चंबा के समीप मिठाई लेने के लिए उसने कार को सड़क किनारे खड़ा किया। और पचास मीटर दूरी पर मिठाई लेने चला गया। चंद मिनटों में ही पहाड़ से भारी मलबा और बोल्डर कार के उपर आ गिरे।
मलबे से साढ़े 5 घंटे में 6 जेसीबी ने निकाली कार
चंबा थाने के पास नई टिहरी मार्ग पर मलबे में दबी कार को निकालने में छह जेसीबी मशीानों को साढ़े पांच घंटे का समय लग गया। जिस दौरान कार में मलबा गिरा उसके अंदर दो महिलाएं समेत एक बच्चा था। भारी मलबा और बड़े बोल्डर कार के उपर आ गिरे थे। भूस्खलन वाले क्षेत्र से सटे घरों को भी खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है।
सोमवार को चंबा थाने के पास नई टिहरी चंबा सड़क मार्ग पर दोपहर एक बजे पहाड़ी से भारी भूस्खलन की सूचना के बाद प्रशासन ने एसडीआरएफ,राजस्व, पुलिस टीम, अग्निशमन 108 एम्बुलेंस सेवा सहित जेसीबी को तत्काल मौके पर भेजकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। मलबा हटाने के लिये छह जेसीबी मशीनों को लगाया गया।
चंबा में भूस्खलन की सूचना मिलते ही डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम केके मिश्र तत्काल घटना स्थल के पर पहुंच गए थे। सभी अधिकारियों की रेखदेख में घटना स्थल से मलबा हटाने, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। भारी भूस्खलन होने से चंबा टैक्सी स्टैंड में भी भारी मलबा आ गया।
डीएम मयूर दीक्षित ने एनएच और लोनिवि को मौके पर और जेसीबी मशीनों को मलबा हटाने के निर्देश दिया। जिसके बाद दो जेसीबी मशीनों के साथ चार और जेसीबी मशीनों को मलबा हटाने के लिये लगाया। लगभग छह घंटे बाद मलबा को हटाया जा सका।
डीएम ने भूस्खलन क्षेत्र के आसपास से विद्युत विभाग से तत्काल विद्युत सप्लाई बंद करने के निर्देश दिये। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा भूस्खलन वाले स्थान के आसपास घरों को खाली करवाने के साथ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के साथ आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध करने के निर्देश दिये।
आपदा अधिकारी ने बृजेश भट्ट ने बताया कि प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डीएम से दूरभाष पर घटना की जानाकरी लेते हुए प्रभावितों को तत्काल राहत देने, अस्थाई व्यवस्था करने के साथ भोजन पानी की व्यवस्था के निर्देश भी दिये। और मलबा हटाने की कार्यवाही तक मौके पर रहकर खोजबीन जारी रखने को कहा। मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, सीएमओ डॉ. मनु जैन, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार आदि मौजूद थे।
चंबा में भूस्खलन से मलबे में दब कर मां-बेटे समेत चार की मौत
चंबा में भूस्खलन से आए मलबे में सड़क के किनारे खड़ी एक कार दब गई। कार में चार माह का बच्चा, उसकी मां और बुआ बैठे थे। इन्हें रेस्क्यू करने में छह घंटे लग गए। मलबा हटाकर मिली कार को कटर से काटकर उसमें फंसे मां-बेटे समेत तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन इनकी मौत हो चुकी थी। वहीं,देर शाम को मलबे में एक युवक का शव भी मिला है।
चंबा थाना प्रभारी एसएस बुटोला ने बताया कि टिहरी के कंडीसौड़ जसपुर निवासी सुमन खंडूड़ी कार से अपने ससुराल रानीचौरी के डारगी जा रहे थे। खंडूड़ी दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं। इनदिनों घर आए हुए थे। कार में उनके साथ पत्नी पूनम खंडूड़ी (25), चार महीने का बेटा और बड़ी बहन सरस्वती देवी (42) पत्नी विनोद सवार थे।
सोमवार को दोपहर एक बजे के लगभग वह चंबा बाजार पहुंचे। उन्होंने चंबा थाने के पास नई टिहरी रोड पर सड़क किनारे पहाड़ी की तरफ कार को खड़ा कर दिया और बाजार में सामान लेने चले गए। इसी बीच अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और भारी भरकम मलबा कार के ऊपर आ गिरा। इसमें सुमन खंडूड़ी की पत्नी, बड़ी बहन और बच्चा कार के अंदर मलबे में दब गए।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने भारी मलबा हटाकर तीनों को रेस्क्यू किया, लेकिन मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मलबा हटाने के दौरान देर शाम को एक युवक का शव भी बरामद किया गया। युवक के दबे होने का पहले पता नहीं था। उसकी शिनाख्त प्रकाश राज (25) पुत्र फलदास निवासी नवागर ज्ञानसू चंबा टिहरी के रूप में हुई है।