देवरिया में दर्दनाक हादसा, नाले में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
देवरिया, रुद्रपुर क्षेत्र के भभौली गांव के समीप सोमवार को कुर्ना नाले में नहाते समय दो बच्चे डूब गए। स्थानीय गोताखोर बच्चों की तलाश कर रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए हैं। परिवार वालों को रो- रोकर बुरा हाल है।
यह है मामला
नागपंचमी के अवसर पर गांव के बच्चों के साथ छह दोस्त स्नान करने के लिए गए हुए थे। जिसमें से दो बच्चे गहरे पानी में चले गए। इस दौरान 10 वर्षीय शिवा निषाद एवं नर्वदेश्वर डूबने लगे। नाले के किनारे खड़े अन्य बच्चे शोर मचाने लगे। जबतक लोग मौके पर पहुंचे देर हो चुकी थी। दोनों बच्चे पानी में डूब गए। अन्य दोस्त पानी से बाहर निकल गए।
स्वजन अनहोनी की आशंका में परेशान हैं। अपने कलेजे के टुकड़े को खोने के भय से परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है। नदी में डूबे दोनों बच्चे कक्षा पांच में के छात्र हैं। घटना की सूचना मिलते ही रुद्रपुर के एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी, सीओ जिलाजीत चौधरी और कोतवाल नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए हैं।
स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है। उधर कुर्ना नाले के तट पर आसपास के कई गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमी हुई है। एसडीएम ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश कराई जा रही है।