डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी, 83.05 पर पहुंची कीमत

नई दिल्ली, डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। यह अपने अब तक के न्यूनतम स्तर से 5 पैसे रिकवर कर शुरुआती कारोबार में 83.05 पर ट्रेड कर रहा है। भारतीय रुपये में तेजी की वजह शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान होना है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम के कारण रुपये को लेकर अभी नकारात्मक रुझान बना हुआ है और इसी कारण डॉलर की वैल्यू में इजाफा हो रहा है।

डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.10 पर खुला और इसके बाद यह 5 पैसे चढ़कर 83.05 पर पहुंच गया। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसा गिरकर अपने अब तक के न्यूनतम स्तर 83.10 पर बंद हुआ। एफआईआई की ओर से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के कारण भी रुपये पर दबाव है।

डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 103.39 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.73 प्रतिशत बढ़करल 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर है।

भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?

भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 117.43 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 65,066.09 अंक पर और निफ्टी 26.40 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 19,336.55 पर पहुंच गया। एफआईआई की ओर से शुक्रवार को शेयर बाजार में 266 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी।

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा

आरबीआई द्वारा पिछले हफ्ते जारी किए डेटा का मुताबिक, 11 अगस्त का भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 708 मिलियन डॉलर बढ़कर 602.16 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker