गया में पुलिस की पिटाई से घायल हुआ युवक, कैदी वार्ड में इलाज के दौरान मौत, जानिए पूरा मामला
बाराचट्टी : गया के मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कैदी वार्ड में शुक्रवार की देर रात एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सरमां बाजार निवासी राजू चौधरी के रूप में हुई है।
पत्नी ने लगाया पुलिस पर आरोप
मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि राजू को बाराचट्टी की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसकी पिटाई की थी, जिससे वह जख्मी हो गया था।
इसके बाद न्यायालय के आदेश पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था। पत्नी ने पुलिस पर पिटाई करने के कारण मौत का आरोप लगाया है।
कब बिगड़ी राजू की तबीयत?
बीते मंगलवार के देर शाम को बाराचट्टी पुलिस ने एक कांड में नामजद राजू चौधरी और उसके छोटे भाई प्रमोद चौधरी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद प्रमोद को छोड़ दिया, लेकिन राजू को जेल भेजने की कार्रवाई की।
ग्रामीणों के अनुसार, कोर्ट पेशी होने के बाद जब राजू को पुलिस जेल लेकर पहुंची तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी था। फिर राजू को जेल से मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज करने के लिए उसे कैदी वार्ड मे भर्ती कर दिया।
राजू चौधरी की मृत्यु होने की पुष्टि थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने की है। मौत की खबर सुनने के बाद स्वजन गया के लिए रवाना हो गए हैं।