लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की सक्रियता से भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी हलचल

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की कुमाऊं में सक्रियता ने कांग्रेस के साथ भाजपा में भी हलचल मचा दी है। रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू पिथौरागढ़ में हुई सभा में भाजपा से पत्नी के लिए सांसद के टिकट की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं। 

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोक सभा सीट से टिकट के लिए उन्हें पार्टी का आदेश और जनता का आशीर्वाद चाहिए। साहू का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या वर्तमान में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के भाग सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं। 

रेखा आर्या की पिछले कुछ दिनों से लोक सभा सीट के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों में सक्रियता तेजी से बढ़ी है। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि रेखा इस सीट से लोक सभा का टिकट चाहती हैं लेकिन गुरुवार को उनके पति ने खुले मंच से कयासों को दावेदारी में बदल दिया।

इसी क्रम में रेखा आर्या ने पिथौरागढ़ और चम्पावत में अपना आधार मजबूत करना शुरू कर दिया है। अल्मोड़ा उनका गृह जनपद है और बागेश्वर में पड़ोसी जिला होने के कारण उनकी सक्रियता पहले से है।

मंदिर-मंदिर दर्शन: रेखा आर्या ने इस बार 15 अगस्त चम्पावत में मनाया। इसके बाद वह पिथौरागढ़ में सक्रिय हैं। पहली बार पिथौरागढ़ में उन्हें निजी संस्थाओं के कार्यक्रमों में शामिल होते देखा जा रहा है। रेखा पति के साथ जिले के मंदिरों में भी लगातार दर्शन कर रही हैं।

इससे पहले वह जब भी पिथौरागढ़ गईं, बतौर मंत्री सरकारी कार्यक्रमों में ही शामिल हुईं। बताया जा रहा है कि अब वह सभी जगह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से राय भी ले रही हैं।

क्या चेहरा बदलेगी पार्टी: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोक सभा सीट से वर्तमान में पूर्व केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा भाजपा के सांसद हैं। अजय टम्टा के सांसद रहते हुए क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की सक्रियता से सवाल उठ रहे हैं कि क्या भाजपा इस सीट पर चेहरा बदलेगी? यदि ऐसा हुआ तो इस समीकरण का असर अन्य सीटों पर भी पड़ेगा।

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से किसे टिकट मिलेगा, यह पूरी तरह पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व पर निर्भर है। पार्टी नेतृत्व वर्तमान में लोकसभा चुनावों को लेकर क्षेत्र में सर्वे करा रहा है। इस सर्वे के बाद यदि चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी मिली तो पूरे समर्पण से चुनाव लड़ूगी।
रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड

मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं। क्षेत्र का सांसद होने के नाते फिलहाल बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार अभियान में लगा हुआ हूं। जहां तक अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर टिकट का मामला है, वह केन्द्रीय पार्टी नेतृत्व को ही तय करना है।
अजय टम्टा,भाजपा सांसद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker