IND vs IRE: लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए मैच खेलने उतरा ये खिलाड़ी
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज की. ये मैच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी खास रहा. इस खिलाड़ी ने 1293 दिनों के बाद टीम इंडिया के लिए कोई टी20 मैच खेला. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 के प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की है
1293 दिनों के बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. शिवम दुबे (Shivam Dube) की 1293 दिन और 70 मैच मिस करने के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 2 फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस वापसी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया.
शिवम दुबे के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड
शिवम दुबे (Shivam Dube) सबसे ज्यादा मैच मिस करने के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले संजू सैमसन ने 73 मैचों को मिस सकने के बाद टी20 टीम में वापसी की थी. इस लिस्ट में 65 मैचों के साथ उमेश यादव और आर अश्विन तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, दिनेश कार्तिक ने भी 56 मैच मिस करने के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की थी. हालांकि, शिवम दुबे इस सीरीज के पहले मैच में ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके, उन्हें बल्लेबाजी का भी मौका नहीं मिला.
साल 2019 में किया था डेब्यू
शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2019 में किया. उन्होंने भारत के लिए 14 टी20 मैचों में 105 रन और 5 विकेट लिए हैं. वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे ने इंडियन प्रीमियर लीग विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पिछले सीजन में 16 मैच में 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे. शिवम दुबे निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. उन्हें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए भी टीम इंडिया में चुना गया है.