पानी के अंदर म्यूजिक बजाते हैं लोग, सुनने के लिए दूर- दूर से आते हैं दर्शक
सभी डाइवर्स और म्यूजिक लवर्स के लिए फ्लोरिडा कीज अंडरवाटर म्यूजिक फेस्टिवल सही जगह है. अंडरवाटर म्यूजिक फेस्टिवल (यूएमएफ) के फाउंडर, कोऑर्डिनेटर और म्यूजिक डायरेक्टर बिल बेकर (Bill Becker) ने मूंगा संरक्षण (Coral Preservation) के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से संगीत समारोहों को एक नए स्तर पर ले गए. चलिए जानते हैं कि आखिर ये कैसा अजीबोगरीब फेस्टिवल है.
अमेरिका में होता है ये इवेंट
जुलाई में आयोजित इस अनोखे फेस्टिवल में सैकड़ों स्नॉर्कलर्स लोगों का स्वागत करते हैं. यह फेस्टिवल पिछले 25 सालों से अधिक समय से चल रहा है. इस कार्यक्रम में पुराने-सेलेक्टेड रेडियो प्लेलिस्ट और समुद्र-थीम वाले गाने पानी के नीचे के स्पीकर से लाइव स्ट्रीम किए जाते हैं.
म्यूजिशियन बजाते हैं इंस्ट्रूमेंट
इस इवेंट में म्यूजिशियन और स्थानीय कलाकार इंस्ट्रूमेंट बजाते हैं, जिसका सभी आनंद उठाते हैं. पिछले कुछ सालों में इंस्ट्रूमेंट में ट्रॉम-बोनफिश, सी-फैन बांसुरी और फ्लूक-ए-लेले शामिल हुए हैं.
दर्शक उठाते हैं धुनों का आनंद
बिल बेकर सभी महासागर-थीम वाले म्यूजिक को चयन करते हैं. दर्शक पानी के भीतर की धुनों का भी आनंद लेते हैं. क्योंकि आवाज हवा की तुलना में पानी में 4.3 गुना तेज चलती है, इसलिए लोगों ने इस आवाज के एक्सपीरियंस को अलौकिक बताया.
रेडियो पर भी चलता है लाइव
जो लोग लाइव मौजूद नहीं होते, उनके लिए प्लेलिस्ट को स्थानीय रेडियो स्टेशन WWUS 104.1 FM पर भी लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है.
जाने से पहले समझें
फेस्टिवल में भाग लेने के इच्छुक डाइवर और स्नॉर्कलर लोअर कीज़गोताखोर ऑपरेटरों द्वारा प्रबंधित नौकाओं पर स्थान रिजर्वशन कर सकते हैं. जो लोग यहां जाना पसंद करते हैं, उन्हें पहले ही वेबसाइट्स से जानकारी ले लेनी चाहिए.