बेटे अभिषेक की फिल्म रिलीज से पहले सिद्धिविनायक पहुंचे अमिताभ बच्चन, माथा टेक बप्पा का लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी 15 को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की शुरुआत के बाद से बिग बी यानी अमिताभ बच्चन खूब सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोर रहे हैं. इसी के बीच बिग बी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन नंगे पैर सिद्धिविनायक के दर पर पहुंचे नजर आ रहे हैं. बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर की रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन गणपति बप्पा के सामने माथा टेक आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.
‘घूमर’ की रिलीज से पहले सिद्धिविनायक पहुंचे बिग बी!
महानायक अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर विरल भयानी ने पोस्ट किया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन सफेद कुर्ता-पजामा पहने, क्रीम कलर की शॉल लिए नंगे पैर सिद्धिविनायक के दर्शन करने के लिए पहुंचे नजर आ रहे हैं. पुलिस और बॉडीगार्ड्स की सिक्योरिटी के बीच बिग बी ने मंदिर के अंदर एंट्री ली है. बता दें अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म घूमर में अमिताभ बच्चन कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं.
केबीसी 15 में नजर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन!
टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति नए सीजन के साथ ऑडियंस के बीच पहुंच गया है. कौन बनेगा करोड़पति को बीते दो दशकों से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. इस बार अमिताभ बच्चन के शो में कई सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिसमें लाइफ लाइन से लेकर कई अलग-अलग ट्विस्ट शामिल किए गए हैं. अमिताभ बच्चन 80 की उम्र में भी क्विज सो में अपनी दमदार एनर्जी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं.