IND vs IRE: आयरलैंड के स्पिनर ने टीम इंडिया को दी धमकी, जानिए क्या कहा…
नई दिल्ली, भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच 18 अगस्त से तीन टी-20 मैच का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की अगुआई में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में उतरेगी। मैच से पहले आयरिश गेंदबाज ने बड़ा बयान दिया है। आयरलैंड के स्पिनर बने व्हाइट का कहना है कि भारतीय टीम से कहीं ज्यादा आयरिश टीम स्ट्रांग है।
आयरलैंड दौरे पर गई टीम, यंग इंडिया टीम है। टीम में आईपीएल 2023 के स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। एक तरफ जहां आयरलैंड पिछली सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं, आईपीएल स्टार से सजी टीम इंडिया साल 2024 टी-20 विश्व कप के नजरिए से खेलेगी। मैच से पहले बीबीसी से बात हुए आयरलैंड के खिलाड़ी ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आयरलैंड के स्पिनर ने कही बड़ी बात
बेन व्हाइट ने कहा, “हम अपने दिन किसी को भी हरा सकते हैं, आप कभी नहीं जानते कि क्या हो सकता है और आपको विश्वास करना होगा। घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ खेलना बहुत बड़ी बात है, वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है, लेकिन हम चुनौती का आनंद ले रहे हैं।”
18 मैच में 21 विकेट चटकाने वाले बेन व्हाइट ने कहा, “पिछले वर्षों में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और उनकी टीम में कुछ बहुत ही लाजवाब खिलाड़ी हैं। सच तो यह है कि मैं किसी के भी विकेट से खुश होऊंगा, लेकिन मैं संजू सैमसन को आउट करना चाहूंगा।”
वेस्टइंडीज में गंवाई है सीरीज
गौरतलब हो कि भारत ने कुछ दिनों पहले ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज गंवाई है। वेस्टइंडीज ने इंडिया टीम को 3-2 से शिकस्त दी। इस का दबाव बुमराह पर दिख सकता है। हालांकि, टीम में ऐसे कई पावर हिटर मौजूद हैं, जो कभी भी मैच का रूख बदल सकते हैं।