हरियाली तीज पर इन जरुरी बातों का रखें ध्यान
श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए तीज का त्योहार मनाया जाता है. श्रावण में होने की वजह से और चारों ओर हरियाली की वजह से इसे हरियाली तीज कहा जाता है. वही इस बार हरियाली तीज 19 अगस्त 2023, शनिवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के मुताबिक, हरियाली तीज सावन महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस बार तृतीया तिथि का आरम्भ 8 अगस्त को रात 8 बजकर 1 मिनट पर होगी तथा इसका समापन 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट पर होगा. उदयातिथि के मुताबिक, हरियाली तीज 19 अगस्त 2023, शनिवार को ही मनाई जाएगी. इस दिन रवि योग का निर्माण भी होने जा रहा है. रवि योग की शुरुआत 19 अगस्त की रात 1 बजकर 47 मिनट पर होगी तथा समापन 20 अगस्त प्रातः 5 बजकर 53 मिनट पर होगा.
इन 5 बातों को रखें ध्यान:-
– हरियाली तीज के दिन सबसे पहले महिलाएं नहाकर मां गौरा की प्रतिमा को रेशमी वस्त्र एवं गहने से सजाती हैं. देवी इस स्वरूप को तीज माता भी कहा जाता है.
– अर्धगोले आकार की माता की मूर्ति बनाती हैं तथा उसे पूजा के स्थान में बीच में रखकर पूजा करती हैं.
– पूजा में कथा की खास अहमियत है, इसलिए हरियाली तीज व्रत कथा जरूर सुनें. कथा सुनते वक्त अपने पति का ध्यान करें.
– हरियाली तीज व्रत में पानी नहीं पिया जाता. दुल्हन की तरह सजें और हरे कपड़े और जेवर पहनें. इस दिन मेहंदी लगवाना शुभ माना जाता है.
– दिन के अंत में सभी महिलाएं खुशी-खुशी नाचती और गाती हैं. इसी के साथ ही इस खास मौके पर कुछ महिलाएं झूला भी झूलती हैं.