छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग के युवाओं से की मुलाकात, कही यह बात
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग के युवाओं से बुधवार को भेंट-मुलाकात की। कार्यक्रम का आयोजन जगदलपुर के शासकीय काकतीय पीजी ग्राउंड, धरमपुरा पर हो रहा है। मुख्यमंत्री इस मौके पर युवाओं से ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ पर चर्चा की। बस्तर संभाग के युवाओं में मुख्यमंत्री से मिलने खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
कोण्डागांव में खुलेगी कुश्ती एकेडमी
कार्यक्रम के दौरान कोण्डागांव की राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रीना राजपूत ने सीएम से कुश्ती अकादमी खोलने की मांग रखी। कुश्ती खिलाड़ी रीना की मांग पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति देते हुए कोंडागांव जिले में कुश्ती एकेडमी खोलने की घोषणा की है।
युवाओं से भेंट-मुलाक़ात के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने बुधवार को चार संभागों का दौरा पूरा कर लिया है। इस दौरान वह हजारों युवाओं से मिले हैं उनके विचारों को सुना है उनकी जरूरतों पर सकारात्मक निर्णय लिए हैं। आज के बस्तर संभाग के भेंट- मुलाक़ात कार्यक्रम की स्मृति लम्बे समय तक युवाओं के मन मस्तिष्क में बनीं रहेगी।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श कॉलेज के छात्र मयंक साहू ने संवाद किया। उन्होंने शानदार कॉलेज शुरू करने के लिए सीएम का धन्यवाद दिया।
पूर्व में भी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में युवाओं से भेंट मुलाकात का आयोजन हो चुका है। इन आयोजनों में युवाओं ने प्रदेश के विकास के संबंध में अपनी आकांक्षाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है। इन भेंट-मुलाकात कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने युवा हित में अनेक बड़ी घोषणाएं भी की हैं। इस अवसर पर बस्तर लोकसभा सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छ.ग. मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर. निषाद, छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर जगदलपुर श्रीमती सफीरा साहू, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, कमिश्नर बस्तर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दर राज पी, कलेक्टर विजय दयाराम के सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं।