नीतीश ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, पूर्व पीएम को लेकर कही बड़ी बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने बुधवार को दिल्ली पहुंचे। अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक सदैव अटल’ पर नीतीश कुमार ने पुष्प अर्पित कर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि वाजपेयी मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार ने मंत्री के रूप में काम किया था। पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि आप जानते ही हैं, जब उनका अंतिम संस्कार हुआ तब तो हम यहां मौजूद थे। बीच में करोना का दौर आ गया। आज जाकर हमकों मौका मिला तो हम आए हैं।

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि वह हमें बहुत प्रेम करते थे, इज्जत करते थे और हम कभी इस बात को भूल नहीं सकते हैं। कितना उन्होंने मुझे काम दिया है, किस तरह वह सब कुछ करते थे, प्रेम करते थे। सब दिन जब तक वह रहे। जब बिहार में हम मुख्यमंत्री बनें तो बनाने के लिए वह थे। शपथ के दौरान भी वह मौजूद थे। आगे भी हर प्रकार उनसे मिलना जारी रहा। नीतीश ने कहा कि बीच में जब उनकी तबीयत खराब हो गई, तब भी उनसे मिलना जारी रहा। आज के दिन हम अपना श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आए हैं। आज हम उनके प्रति सिर्फ नमन करने के लिए आए हैं। मीडिया से नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए कहा कि बाकी बात बाद में कीजिएगा।

वहीं नीतीश कुमार ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं के बीच आज मुलाकात होने की भी संभावना है। पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर नीतीश ने बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनाई और अब वह अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में बीजेपी को परास्त करने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हैं। संभावना जताई जा रही है कि इसी मुहिम के तहत नीतीश कुमार दिल्ली यात्रा के दौरान इस महीने के अंत में मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक से पहले विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker