सहारनपुर में लड़की छेड़ने को लेकर खूनी संघर्ष, कई लोग घायल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तीतरों में लड़की छेड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। मामला दो वर्गों के बीच का होने के कारण तनावपूर्ण हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गांव आसफगढ़ निवासी युवती गांव से बाहर कूड़ा डालने गई थी। रास्ते में गांव के ही चार युवकों ने युवती पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। युवती ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता से हाथापाई शुरू कर दी।
युवती के चींखने चिल्लाने पर भाई मौके पर आ गया, जिस पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद युवती के पिता और दादी सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए और जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें युवती के दादी,भाई, पिता सहित कई लोग घायल हो गए।
शोर सुनकर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तथा किसी प्रकार मामले को संभाला। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।