बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ ने की बम्पर कमाई, जानिए अब तक का कलेक्शन….
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ धमाल मचा रही है। सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है। जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है। आइए इस फिल्म के पांच दिन के कलेक्शन के बारे में जानते हैं।
पांच दिन में हुई इतनी हुई फिल्म की कमाई
‘गदर 2’ ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। फिर दूसरे तीन 43.08 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरी दिन फिल्म के कलेक्शन में 20 फीसदी का उछाल आया और फिल्म ने 51.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथे दिन सनी देओल की फिल्म ने 38.7 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवे दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा 55.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
गदर 2 का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
डे 1 [शुक्रवार] – 40.1 करोड़ रुपये
डे 2 [शनिवार] – 43.08 करोड़ रुपये
डे 3 [रविवार] – 51.7 करोड़ रुपये
डे 4 [सोमवार] – 38.7 करोड़ रुपये
डे 5 [मंगलवार] – 55.4 करोड़ रुपये
कुल – 228.98 करोड़ रुपये
300 करोड़ से इतनी दूर
जहां फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 228.98 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 298.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी फिल्म अब 300 करोड़ से बस 1.80 करोड़ रुपये दूर है। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म बुधवार रात तक ये अंतर पूरा कर 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले लेगी।