US: मंच पर रूसी ड्रमर को बुलाना अमेरिकी रॉक बैंड द किलर्स को पड़ा भारी, जानिए पूरा मामला

अमेरिका, अमेरिकी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रॉक बैंड द किलर्स (The Killers) ने माफी मांगी है। दरअसल, द किलर्स ने जॉर्जिया में एक शो के दौरान एक रूसी ड्रमर को मंच पर बुलाकर उसे भाईयों और बहनों के रूप में फैंस के सामने पेश किया था।

इस हरकत के बाद दर्शकों ने खूब हंगामा भी किया। जानकारी के लिए बता दें कि जॉर्जिया का उत्तरी पड़ोसी के साथ काफी लंबे समय से तनाव चल रहा है और फरवरी 2022 में यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण और उसके बाद रूसी प्रवासियों के अपने देश से भागने के कारण दो देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

माफी मांगी

रॉक बैंड द किलर्स ने 15 अगस्त को यूरोपीय दौरे के दौरान बटुमी के ब्लैक सी रिसॉर्ट में शो किया था। सात बार ग्रैमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुके इस बैंड ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा, ‘जॉर्जिया के अच्छे लोगों, हमारा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था!’बैंड ने कहा कि लोगों को ड्रम बजाने के लिए मंच पर आमंत्रित करने की उनकी एक पुरानी परंपरा है। बैंड ने कहा कि ‘हम मानते हैं कि एक टिप्पणी, जिसका उद्देश्य यह सुझाव देना था कि किलर्स के सभी दर्शक और प्रशंसक ‘भाई और बहन’ हैं, को गलत समझा गया है।’

यूक्रेनी समर्थक हैं जॉर्जियाई की जनता

बैंड के मेंबर ब्रैंडन फ्लावर्स द्वारा की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग लाइव शो छोड़ कर जाते हुए देखे जा सकते है। जॉर्जियाई की जनता की भारी मात्रा में यूक्रेनी समर्थक है। 2000 के दशक की शुरुआत में लास वेगास शहर में गठित होने के बाद से बैंड ने लाखों एल्बम बेचे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker