महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोगों की मौत
चंद्रपुर (महाराष्ट्र), महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए हैं।
चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील में हुआ हादसा
पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ये दुर्घटनाएं रविवार शाम को चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील में हुई। राजुरा पुलिस थाने के अधिकारी विशाल नगरगोजे ने बताया कि सस्ती से राजुरा की ओर जा रहे ट्रक ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिस पर दो लोग यात्रा कर रहे थे। दोनों को चोटें आईं हैं।
सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, थोड़ी दूर जा कर ट्रक ने एक पेट्रोल पंप के समीप एक अन्य मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। अधिकारी ने बताया दोपहिया वाहन से घर लौट रहे राजुरा तहसील के गुरुदेव नगर निवासी निलेश वैद्य, पत्नी रुपाली और उनकी तीन साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।